भोजपुर। सहार प्रखंड के नारायणपुर में राज ऑटोमोबाइल की नयी शाखा (शोरूम) का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन महिंद्रा एंड महिंद्रा के एरिया मैनेजर अभय मणि, राज ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर प्रेम पंकज उर्फ ललन एवं सूरज प्रताप सिंह सम्मिलित रूप से किया। इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के एरिया मैनेजर अभय मणि ने किसानों को नए ट्रैक्टर एसपी सीरीज के बारे में विस्तृत जानकारी दी।



वहीं राज ऑटोमोबाइल के डीलर प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने कहा कि इस शो रुम के खुलने से सहार और संदेश के किसान बंधुओं को सेल्स, सर्विस और स्पेयर की उपलब्धता उनके ही बाजार में हो जाएगी। इससे किसान बंधुओं को पैसा के साथ-साथ समय की भी बचत होगा, जिसके लिए उनको आरा आना पड़ता था। हमारे किसान बंधु जो बहुत दूर से अपनी गाड़ी की सर्विस कराने और नई गाड़ी खरीदने के लिए आरा आते थे। उनको सुविधा प्रदान करने के लिए नारायणपुर में एक नए शोरूम खोलने का प्रस्ताव सामने आया था। जिसका सपना आज साकार हुआ। इस अवसर पर चार नए ट्रैक्टर की डिलीवरी दी गई।



इस मौके पर प्रेम पंकज उर्फ ललन ने अपने सभी पुराने किसान बंधुओं को उपहार देकर सम्मानित किए एवं ट्रैक्टर से संबंधित लोन की प्रक्रिया फाइनेंस की प्रक्रिया को सरल रूप में किसानों को समझाया। कहा कि भविष्य में नारायणपुर की जनता का सहयोग मिला तो और सारी सुविधाओं को यहां पर लागू किया जाएगा। इस अवसर पर नारायणपुर के मुखिया भूपेन्द्र सिह पवना पंचायत के मुखिया श्री मंटू सिंह एवं नारायणपुर के थानाध्यक्ष राज ऑटोमोबाइल जीएम सुनील कुमार गुप्ता, सेल्स मैन विजय सिंह उमेश लाल, उपेंद्र सिंह, संतोष कुमार, संतोष सिंह, अरविंद सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं मुन्ना सिंह उपस्थित रहे।