बिहार के आरा से एक खबर सामने आ रही है जहां एक मोटरसाईकिल सवार अधेड़ द्वारा एक साईकिल सवार बचाने के चक्कर में अपने जान से हाथ धोनी पड़ी है। मोटरसाईकिल सवार अधेड़ बक्सर जिले के ब्रम्हपुर क्षेत्र के निमेज गांव का निवासी बताया जा रहा है।



भोजपुर—बिहियां|जयंत ओझा| आरा—बक्सर नेशनल हाईवे—84 पर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी है। अधेड़ की मौत मोटरसाइकिल के अनियंत्रित हो कर एक साइकिल सवार से टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गयी है ।
मृतक घुटुल कमकर बक्सर जिले के ब्रह्मपुर अंतर्गत निमेज गांव का निवासी बताया जा रहा है। घटना एनएच 84 पर सरैया-बिलौना-खरौनी के पास की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक घुटुल मोटरसाइकिल से आरा की तरफ से बक्सर की ओर जा रहा था तभी सरैया खरौनी के डायवर्सन से एक साइकिल सवार अचानक आगे आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर गिर पड़ी जिससे उसकी मौत हो गयी।