पालीगंज | पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की सरकार एक तरफ विकास की दावे करती है दूसरी तरफ पदाधिकारियों और ठेकेदारो द्वारा विकास योजनाओ मे भ्रष्टाचार की बलि वेदी की भेट चढ़ रही विकास l



बिहार कुछ विकास भी हो रही है लेकिन विकास मे भ्रष्टाचार की दीमक खा रही है l पदाधिकारियों की मनमानी और विकास योजनाओ मे कमीशन खोरी और लूट की आकंठ मे डूबे नीचे से उपर तक सभी लिप्त है l



जिसका जीता – जागता प्रमाण है पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल मुख्यालय प्रखण्ड क्षेत्र के भेड़हरिया – सियारामपुर पंचायत के भेड़हरिया गाँव मे विश्व बैंक द्वारा पोषित माँ कामख्या कांस्ट्रक्शंन कम्पनी द्वारा 1 करोड़ 43 लाख की लागत से बनाए गए नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन मे उद्घाटन से पहले ही कई दरारे आ गई l



वही इस बाबत स्थानीय मुखिया राकेश कुमार दास ने बताया की जब यह भवन बन रही थी तभी हमने इसकी शिकायत जेई सोनू कुमार और पंचायत सचिव अरविंद कुमार सिंह और पालीगंज प्रखण्ड बीडीओ चिरंजीवी पांडे समेत कई पदाधिकारियों से किया था लेकिन किसी ने कोई भी कोई सुधि नहीं लिया और न ही कोई ठोस करवाई नहीं किया l जीसके कारण यह भवन आज उसी हालत मे ही उद्घाटन हुआ l


