पटना | पालीगंज अनुमण्डल मुख्यालय थाने क्षेत्र के मखमिलपुर मध्यमा पंचायत के फतेहपुर गाँव मे खेत घूमने गए 45 वर्षीय एक किसान विजय यादव की 11 करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई l इसकी सूचना के बाद पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल पालीगंज भेज कर इस मामले की जांच मे जुटि है l



जानकारी के अनुसार फतेहपुर गाँव के किसान विजय यादव सुबह अपने खेत घूमने के लिए गए हुए थे इसी दौरान 11 हजार बिजली की पोल मे करेंट प्रवाहित हो रहे थे जिसके चपेट मे आने से करेंट लग गई और उक्त किसान की मौत हो गई l इस घटना की सूचना दूसरे ग्रामीणों ने परिजनों को आकर दिया l जिसके बाद परिजनों ने तत्काल अनुमण्डल अस्पताल ईलाज के लिए लाया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी l अनुमण्डल अस्पताल के डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया l



वही इस घटना मे पीड़ित परिजनों और स्थानीय मुखिया देवलगं दास ने सरकार से आपदा प्रबंधन से मिलने वाली 4 लाख रूपए की सहायता राशि की माँग राज्य सरकार से मांग किया है l