पटना | इस 13 साल के लड़के को आप कार्तिकेय नाम से नहीं लेकिन ‘खजूर’ नाम से तो जरूर जानते होंगे। कार्तिकेय ने अपने लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में खजूर नाम से एक नन्हे हास्य कलाकार के रूप में खूब ख्याति बटोरा है। लेकिन क्या आपको पता है कि आज पैसा, घर और फैंस होने से पहले कार्तिकेय का जीवन बेहद कठिनाइयों से भरा हुआ था। कार्तिकेय के जीवन में एक व्यक्त ऐसा भी था जब परिवार को दो व्यक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती थी। इस नन्हे कलाकार के जीवन की कहानी आँखें नम कर देने वाली है।



पटना के सैदपुर गाँव के के रहने वाले हैं कार्तिके। उनका परिवार बेहद ही गरीब था। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। काभी कभार परिवार को दो व्यक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती थी। लेकिन इन सब के बावजूद कार्तिके की पिता ने कड़ी मेहनत कर उनको और उनके भाई-बहनों को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।



कार्तिके अपने भाई के संग स्कूल जाया करते थे। लेकिन उनका पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था। वे सारा समय बस्ती के बच्चों के साथ खेला करते थे। भाई ने फिर कार्तिकेय को ऐक्टिंग सीखने के लिए कहा। जिसके बाद उन्होनें सरकार से सहायता प्राप्त ऐक्टिंग स्कूल ‘किलकारी’ में दाखिला लिया और ऐक्टिंग सीखना शुरू किया। ऐक्टिंग स्कूल में कार्तिकेय का मन लगने लगा, वे काफी समय तक ऐक्टिंग की बारीकियाँ सीखते रहे।



वर्ष 2013 में कार्तिकेय का बेस्ट ड्रामेबाज़ शो में चयन हुआ। यहीं से कार्तिकेय की किस्मत बदलना शुरू हुई। उनके चयन से परिवार बेहद खुश था। ये अभी भी उनके लिए सपने जैसा था। इसके बाद शो की टीम कार्तिकेय और अन्य चयनित बच्चों को लेकर कोलकाता चली गई। वहाँ उन्हें एक बड़े होटल में रहने को दिया गया। होटल में मिलने वाले खाना उनके लिए सपने जैसा था। वे कुछ खाना बचा कर वापस अपने घर भी लेकर गए और अपनी मां को खिला कर कहा कि आपने कभी होटल का खाना नहीं खाया इसलिए वे ये खाना चुरा कर लाए हैं।



बेस्ट ड्रामेबाज़ के छठवें राउन्ड में कपिल की नजर कार्तिकेय पर पड़ी और वे कार्तिकेय की ऐक्टिंग के कायल हो गए। जिसके बाद कपिल ने कार्तिकेय को शो का ऑफर भी कर दिया। फिर ऑडिशन हुआ और कार्तिकेय द कपिड शर्मा शो के हिस्सा बन गए। यहीं उनका नाम खजूर पड़ गया और इस किरदार से उन्होनें खूब लोकप्रियता बटोरी। आज 13 साल के कार्तिकेय राज अपने परिवार के संग मुंबई में अपने घर में रहते हैं। उन्हें हर एक एपिसोड में काम करने के लिए 1-2 लाख रुपये मिलते हैं।


