बिहार डेस्क | पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल मुख्यालय थाने क्षेत्र रामपुर नागवा गाँव निवासी पटना जिले के रहे प्रसिद्ध शिक्षाविद्, समाजसेवी ,समाजवादी विचार धारा के आखरी कड़ी 40 वर्षों की राजनीतिक और समाजिक जीवन को ईमानदारी पूर्वक बेदाग रूप से जीने वाले भाजपा नेता स्व श्री ब्रिजा प्रसाद यादव जी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि समारोह मे उनके मूर्ति का अनावरण मुख्यअतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय पाटलीपुत्रा सांसद श्री रामकृपाल यादव के कर कमलो द्वारा किया l



इस अवसर उन्होंने आयोजित पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अपने अभिन्न और निकतम परम सहयोगी रहे स्व श्री ब्रिजा प्रसाद यादव जी के प्रति गहरी हार्दिक शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की सबलोग अपने लिए जीते है लेकिन श्री ब्रिजा प्रसाद यादव ने कभी अपने लिए जीवन नहीं जिया वे सदा दूसरो की मदद और सेवा करते रहे l उनकी जितनी भी प्रसंसा की जाए कम है l ब्रिजा भाई के लिए मेरे पास मेरे शब्द कोस मे जगह ही नही है l उनकी व्यक्तित्व की चर्चा के लिए और उन्होंने ने मेरे लिए क्या किया मै क्या कहु वे मेरे इतने करीबी रहे की वे मेरे साथ आजीवन रहे l उन्होंने कभी कुछ भी अपने लिए मुझसे नही माँगा l
वे अपने अपने कर्तव्य पथ पर आजीवन ईमानदारी पूर्वक चलते हुए समाजिक और राजनीतिक दायित्वों की निर्वहन करते हुए उन्होंने ने समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए एक उच्च कोटि का आदर्शवादी जीवन जीते हुए आदर्श स्थापित करते हुए हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत प्रस्तुत किया है l



वही इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहे जदयू के प्रवक्ता शिक्षाविद् राम निहोरा प्रसाद यादव ने अपने अपने बेहद करीबी रहे स्व ब्रिजा प्रसाद यादव जी को याद करते कहा की वे मेरे बेहद दिल के करीबी थे l उन्होंने कभी भी अपने आदर्शो और उसूलों से कभी समझौता नही किया l वे हमेशा दूसरो की मदद करते रहे l कभी भी वे अपने लिए जीवन जीने की कोशिश नही किया l
वही इस अवसर उपस्थित सभी वक्ताओ ने एक स्वर मे सथानीय सांसद रामकृपाल यादव के समक्ष माँग करते हुए कहा की स्व ब्रिजा प्रसाद यादव की जिसपर उनकी छवि और कद रही है उसके अनरूप उन्हें सम्मान मिलनी चाहिए उनके पैत्रिक गाँव रामपुर नगवा मे ही अनुमण्डल कारावास, कोर्ट, अनुमण्डल अस्पताल समेत कई चीजों की निर्माण कार्य हो रहे उनके नाम पर ही नामकरण किया जाए ताकि उन्हें उचित सम्मान मिल सके l



जिसपर रामकृपाल यादव ने अपनी सहमति जताते हुए यह मांगो को राज्य सरकार के समक्ष रखने की आपकी ओर से प्रयास और पहल करने की आश्वाशन दिया l



इस अवसर पर जदयू प्रवक्ता राम निहोरा प्रसाद यादव, राज्य खाद आयोग के सदस्य नंद किशोर कुशवाहा,पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, अशोक वर्मा, रविंद्र रंजन, जिला पार्षद अरविंद कुशवाहा, पूर्व मुखिया चन्द्रसेन, वर्मा, मो अनवर हुसैन,राकेश रौशन, सुग्रीव शर्मा, सुरेश कश्यप, दिव्या गुंजन, मोहन चौधरी,शशिकांत आर्या, हेमन्त पटेल, मो शहीद समेत सभी दलों के दर्जनों राजनीतिक और समाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किया और उनके मूर्ति पर पुष्प्पांजलि अर्पित करते अपने चहेते नेता के प्रति भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किया l इस सभा की अध्यक्षता ब्रिजा जी बेहद करीबी और सहयोगी रहे पूर्व शिक्षक शिक्षाविद् रामेश्वर प्रसाद यादव और इस समरोह की संचालन भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि सुरजदेव शर्मा मास्टर साहेब ने किया l उनके तीनों पुत्रों चन्द्रेश नारायण, दुर्गेश नारायण, अखिलेश नारायण ने भी अतिथियों की स्वागत करते हुए सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते धन्यवाद ज्ञापित किया l