आरा | अख्तर शफी “निक्की” | भोजपुरी फिल्म अभिनेता सह गायक पवन सिंह बुधवार को आरा सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में हाजिर हुए। इस दौरान कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती सुरक्षा दृष्टिकोण से की गई थी। आपको बतादे की भोजपुरी फिल्म अभिनेता व सिंगर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है। जिसके बाद दोनों आरा सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में पहुंचे। दरअसल आरा सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में भोजपुरी फिल्म के पावर सुपर स्टार पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से तलाक की अर्जी दी थी। जिसे लेकर पवन सिंह तथा ज्योति सिंह कोर्ट में हाजिर हुए।



न्यायालय द्वारा पहले 19 सितंबर की तारीख तय की गई थी लेकिन उस दिन कोर्ट नहीं रहने के कारण पवन सिंह और ज्योति सिंह कोर्ट में नहीं पहुंचे थे। इस कारण बुधवार को दोनो को न्यायालय में पेश होना पड़ा।



मामले को लेकर पवन सिंह के वकील सुदामा सिंह ने बताया कि माननीय न्यायालय के समक्ष बुधवार को रिकॉन्सिलिएशन था। हम लोगों ने वन टाइम सेटलमेंट का प्रस्ताव रख दिया है लेकिन ज्योति सिंह के पिता की मनसा कुछ ठीक नहीं है वह बदलते रहती है हालांकि ज्योति सिंह ने चार से पांच दिन का समय लिया है कि वह सोच कर बताएंगे। पत्रकारों ने जब पवन सिंह के वकील सुदामा सिंह से पूछा कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पवन सिंह के साथ रहना चाहती है तो वकील सुदामा सिंह ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है पवन सिंह को उन्हें रखना ही नहीं है।



वही ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने बताया कि पवन सिंह द्वारा कहा गया की मैं किसी दूसरे शहर में एक मकान ज्योति सिंह को दे दूंगा और वन टाइम पढ़ाई के लिए पैसा भी दे दूंगा लेकिन यह बात पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह और उनके पिता को मंजूर नहीं है। ज्योति सिंह पवन सिंह के साथ रहना चाहती है लेकिन पवन सिंह ज्योति सिंह को रखना नहीं चाहते हैं।



आपको बतादे की 2014 में पवन सिंह की शादी भोजपुर जिला अंतर्गत उदावंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी नीलम सिंह के साथ हुई थी। एक साल बाद साल 2015 में नीलम सिंह ने सुसाइड कर लिया था। जिसके 3 साल बाद यानी 2018 पवन सिंह ने ज्योति सिंह के साथ सात फेरे लिए थे। शादी के बाद से ही पवन सिंह का पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहा। पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक की अर्जी के बाद ज्योति सिंह ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह उनके साथ लगातार मारपीट करते हैं। पवन सिंह पर आरोप है कि वो अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज करते थे और साथ ही साथ एक बार ज्योति सिंह का गर्भपात भी कराने का आरोप है।
“पवन भईया जिंदाबाद” के लगे नारे
सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में पेशी के दौरान पहुंचे भोजपुरी फिल्म अभिनेता सह गायक पवन सिंह की एक झलक पाने को उनके फैंस बेकरार दिखे। पवन सिंह की चाहने वालो की संख्या देखते हुए और सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोर्ट परिसर के बाहर और अंदर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। पवन सिंह के पहुंचते ही उनके फैंस की भारी भीड़ कोर्ट परिसर के बाहर से लेकर अंदर तक पहुंच गई।



पवन सिंह के आरा कोर्ट में आने की खबर मिलते ही फैंस की भारी भीड़ वहां पहुंच गई। पवन सिंह जब आरा कोर्ट में पहुंचे तो वो कोर्ट के अंदर और बाहर अपने प्रशंसकों के भारी भीड़ में घिरे नजर आए। भीड़ इतनी ज्यादा थी पुलिस वालों को संभाला मुश्किल हो रहा था। वहीं फैंस अपने चहेते भोजपुरी स्टार के साथ एक फोटो लेने और उनकी एक झलक पाने को बेकरार दिखे। इस दौरान समर्थकों ने पवन भईया जिंदाबाद के नारे भी लगाये।