आरा | अख्तर शफी | स्थानीय शहर के महाजन टोली मोहल्ले में डॉ.आदित्य विजय जैन के आवास पर रविवार को कंफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) भोजपुर जिला इकाई की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता प्रेम पंकज उर्फ ललन ने की।



बैठक में प्रेम पंकज उर्फ ललन, आदित्य विजय जैन, पंकज कुमार प्रभाकर, पवन कुमार, विष्णु शंकर, हर्षित विजय जैन, मनीष अग्रवाल, मनोज कुमार, राहुल बदलानी एवं आदेश कुमार जैन उपस्थित थे। इस मौके पर भोजपुर जिला युनिट की कमिटी का गठन हुआ।



नवगठित कमिटी में अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन, उपाध्यक्ष प्रदीप नारायण दास, राहुल बदलानी, उमेश बेरिया, सचिव डॉ. आदित्य विजय जैन, संयुक्त सचिव विष्णु कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कार्यकारिणी समिति सदस्य के रुप में शंभूनाथ प्रसाद, मनोज गुप्ता, डॉ. हर्षित विजय जैन, पंकज कुमार प्रभाकर, आदेश कुमार जैन, जितेंद्र ब्याहुत एवं पवन जयसवाल है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि कंफेडेरेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले जिले में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, साथ ही साथ प्रतिमाह बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने, पब्लिक व प्रशासन के बीच सामंजस्य स्थापित करने, साफ-सुथरा व्यापार करने आदि पर चर्चा की जाएगी। सचिव आदित्य विजय जैन ने बताया कि कैट व्यवसायियों के हित के लिए कार्य करती है। भोजपुर जिले के व्यवसायियों के लिए यह संस्था जोर शोर से कार्य कर रही है, ताकि व्यवसायियों को हर परिस्थिति में मदद मिल सके।