आरा |अख्तर शफी (ब्यूरो प्रमुख) | पटना के बिहार विधान परिषद सभागार में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह एवं राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे द्वारा भाजपा व्यवसाय मंच के जिला संयोजक सह कैट के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी।



कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा थे। अध्यक्षता राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, विशिष्ट अतिथि सूबे के पूर्व मंत्री अजीत कुमार, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद सिंह थे। संचालन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ चौधरी एवं स्वागत जय मां काली बखोरापुर वाली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष यज्ञ नारायण तिवारी ने की। प्रेम पंकज उर्फ ललन के सम्मानित होने पर भाजपा व्यवसाय मंच से जुड़े लोगों एवं व्यवसायियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जिले के कई व्यवसायियों, नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में भाजपा व्यवसाय मंच के संजीव पांडेय, सन्नी शाहाबादी, आजाद श्रीवास्तव, कैट के सचिव डॉ. आदित्य विजन, विष्णु शंकर, पंकज कुमार प्रभाकर, पवन जयसवाल, राजेश कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार समेत कई लोगों ने बधाइयां दी है।