आरा | अख्तर शफी (ब्यूरो प्रमुख) | रोटरी क्लब ऑफ आरा सेंट्रल प्रेसिडेंट इलेक्ट पुनीता सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष नेत्र सर्जन डॉक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में रोटरी क्लब आरा सेंट्रल द्वारा जमीरा कुष्ठ बस्ती में महिलाओं को साड़ी सूट ,पुरुषों को शर्ट पैंट ,बच्चों को बिस्किट ,स्वेटर, कपड़े ,कंबल और सेनेटरी पैड बांटे गए l
नेत्र सर्जन रोटेरियन डॉक्टर दीपक कुमार ने 10 -12 लोगों का निशुल्क नेत्र जांच भी किया और उन्हें दवा और मुफ्त ऑपरेशन का आश्वासन देते हुए कहा कि अपनों को इस तरह समाज से दूर अनेक तकलीफों का सामना करते देख मन द्रवित हो जाता है, समय-समय पर आकर रोटरी क्लब ऑफ आरा सेंट्रल और इनरव्हील क्लब अरण्या ,आरा जरूरत का सामान पहुंचाते रहेंगे l



वही सविधान शाखा प्रमुख एवं इमीडिएट पास्ट प्रेजेंट पुनीता सिंह ने कहा किं इन असहाय, प्यार, ममता और सहानुभूति के हकदार अपने स्वजनों जो प्रभु की परीक्षाओं से संघर्ष करते हुए समाज से दूर अभाव का जीवन जी रहे हैं को प्रेम तथा सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है । एक कदम मानवता की ओर ,दरिद्रता का जीवन जीते कुछ समय अपनों के साथ l दिन के उजाले का कष्ट कम होता है । रात के अंधेरों में संघर्ष खासकर दिसंबर के ठंड मैं झोपड़ियों में आर्थिक तंगी से जूझते ठिठुरन से भरी रात का मार्मिक दृश्य मेरी प्रेरणा का स्रोत है l
इस अवसर पर तहे दिल से सहयोग देने वाले रोटेरियन ओम प्रकाश, रोटेरियन रवि वागीशा, रोटेरियन मनीष सिंहा, युवा मंच से ऋषभ, आदित्य ,परी, प्रति गौरव रंजय जी ,मोहम्मद कैस आदि रहे l
कुष्ठ बस्ती मुखिया बलेसर, आंख का इलाज पाने वाली रामधनी, तेतरी, आशा देवी, द्रौपदी और प्रभु मुसहर ने भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि समाज से मानवता अभी खत्म नहीं हुई है l