भारत में पिछले 25 मई से घरेलू हवाई यात्रा शुरू हो चुकी हैं लेकिन अब घरेलू उड़ानों के शुरू होने के बाद से ही यह चर्चा जोरों से चल रही है कि क्या अब अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात भी शुरू की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय जुलाई से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने पर भी विचार कर रहा है। यानी कि जुलाई से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू होने की सम्भावना है।
लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि जब तक दूसरे देश अपने हवाई क्षेत्र खोलने और उड़ान शुरू करने के लिए तैयार नही होते तब तक यह सम्भव नही है। फिलहाल भारतीय उड्डयन मंत्रालय इस बात की उम्मीद लिए चल रहा है कि जुलाई से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने फिरसे शुरू की जा सकती हैं।



गौरतलब है कि 30 मई को अनलॉक-1.0 के लिए गाइडलाइंस जारी करते हुए गृहमंत्रालय ने ये कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 30 जून तक निलंबित रहेंगी। यानि, उसके बाद की स्थिति को लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है।
हालांकि पिछले शुक्रवार को ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में लिखा था की, ‘हम लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और जैसे ही स्थिति थोड़ी सामान्य होगी और इससे हमारे नागरिकों को कोई खतरा नहीं होगा तो हम अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के बारे में भी सोचेंगे।’
फिलहाल इस समय जो 25 मई से 2 महीने के बाद घरेलू उड़ानें शुरू करने की इजाजत दी गई है। दूसरे देशों की सहमति के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी शुरू हो सकती हैं।