आरा। श्री कृष्ण चेतना समिति सभागार में मौजूद लोकसभा और विधानसभा में महिला आरक्षण बिल के विरोध में राजद के बरिष्ठ नेता नन्द किशोर यादव के अध्यक्षता में बैठक हुआ। बैठक में मौजूद महिला आरक्षण के विरोध में जनजागरण अभियान चलाकर आंदोलन करने के साथ ही सभी पिछड़ा अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रतिनिधि यानी कि सांसद विधायक से एक शिष्टमंडल मिलेगा तथा आंदोलन के लिए बाध्य करेगा।जिसकी तिथि शीघ्र तय किया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए नन्दकिशोर यादव ने कहा कि आरक्षण संविधान संबत है। तीन बार महिला आरक्षण वील सदन में लाया गया लेकिन कभी भी महिला आरक्षण वील में पिछड़ा और अनुसूचित जाति के महिलाओं के लिए लोकसभा सभा विधानसभा में आरक्षण का प्रवधान नही लाया गया। यही नही अनुसूचित जाति के लोगो को वर्तमान महिला विल में भरमाने का का काम नरेंद्र मोदी के सरकार ने की है क्योंकि सरकार ने कहा है कि अनुसूचित जाति के महिला को लोकसभा में आरक्षण दिया जाएगा लेकिन सरकार ने मौजूद जो 33प्रतिशत आरक्षण महिला को दे रही है इसमें नही बल्कि पहले से जो अनुसूचित जाति के लोगो को लोकसभा और विधान सभा में आरक्षण दिया गया है उस मे दिया जाएगा इस तरह के कानून बनाकर सरकार अनुसूचित जाति के लोगो को भरमा रही है इससे अनुसूचित जाति के लोगो को कोई लाभ होने वाला नही है। इसके विरोध के लिए शीघ्र एक बृहद बैठक कर आंदोलन के रूप रेखा तैयार किया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करने वाले लोगो मे शेषनाथ यादव पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र राम पूर्व जिला पार्षद, अमरदीप ब्यास, डॉ राजेन्द्र त्यागी, डॉ रघुबर चन्द्रवँशी, भीम पटेल, मंटू शर्मा, विनोद चन्द्रवँशी, यादव रामसकल सिंह भोजपुरिया, पूर्व जिला पार्षद गोरख यादव, पूर्व मुखिया दारा यादव, सी पी चक्रवर्ती, अजय यादव, उपेन्द्र पासवान, पप्पू यादव वार्ड पार्षद, प्रयाग यादव, महेंद्र गिरी मण्डल, संतोष पाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
Must Read