Friday, September 22, 2023

राजद के स्थापना दिवस पर दिखा लालू का गवई अंदाज ! ‘‘जिस दिन तू न रहवा, जानवा तोहार का गत होई’’ |

Must Read

जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेला का शुभारम्भ

आरा। जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेला का शुभारम्भ आज हुआ। मुख्य अतिथि स्वरूप पधारे...

बलभद्र जी की जन्मोत्सवों एवं पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से मना

आरा ब्याहुत कलवार सेवा संघ के नवादा आरा स्थित प्रधान कार्यालय में कलवार समाज के कुल देवता...

बलभद्र जयंती के लिए पूरे जिले में जनसंपर्क, 21 सितंबर होगा कार्यक्रम

आरा। वियाहूत कलवार सेवा संघ द्वारा आयोजित बलभद्र जयंती समारोह 21 सितंबर को लेकर समीक्षा बैठक सतनारायण...
Bunty Bhardwaj
Bunty Bhardwaj is an Indian journalist and media personality. He serves as the Managing Director of News9 Aryavart and hosts the all news on News9 Aryavart.

पटना । राष्ट्रीय जनता दल का 27वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य आयोजन पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर युवा राजद एवं छात्र राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा राजद के झंडे को सलामी दी गई। प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने समस्त राजद कार्यकर्ताओं को पार्टी की स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामना दी। लालू प्रसाद ने केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया। 

उन्होंने राजद की स्थापना की पृष्ठभूमि एवं परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैं जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष था और कुछ लोग बेवजह हमें हटाकर पार्टी पर अपना अधिकार जमाना चाह रहे थे, जो कि गलत था। मैंने अपने साथियों जिसमें कई लोग आज इस मंच पर उपस्थित हैं और कई लोग हमलोगों के बीच में नहीं हैं, से विचार कर नई पार्टी गठन करने का निर्णय लिया। दिवंगत नेता रामकृष्ण हेगड़े ने पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता दल रखने का सुझाव दिया था। अपने स्थापना काल से राष्ट्रीय जनता दल ने हर क्षेत्रों में कृतिमान स्थापित करने का काम किया है और हर परिस्थिति में जनता का समर्थन हमें मिलता रहा है। स्थापना काल से लेकर अभी तक कई उथल-पुथल आये उसके बावजूद राजद सामाजिक न्याय के क्षेत्र में देश को महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है।

अपने संबोधन में केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है, सभी सामग्रियों का दाम आसमान छू रहा है, लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि आज देश का माहौल बिगाड़ा जा रहा है, लोगों को नफरत में धकेला जा रहा है। बाबा साहब ने जो संविधान दिया था उसको खत्म किया जा रहा है। पहले गांवों में गरीबों को पुलिस और मुकदमा के नाम पर दबाया और धमकाया जाता था आज वही काम भाजपा की सरकार कर रही है। लालू जी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि हमलोगों को फुलमाला भी मिल जा रहा है लेकिन ‘‘जिस दिन तू न रहवा, जाना तोहार का गत होई’’। 2024 में चुनाव होने जा रहा है। कर्नाटक तो केवल झांकी है हम नरेन्द्र मोदी को उखाड़ कर फेक देंगे। राजद आगे रही है और भविष्य में भी हम आगे रहेंगे। 17 पार्टी के नेता पटना में जुटे थे फिर बंगलौर में जुट रहे हैं।

अपने संबोधन में लालू ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि आज उनका जन्मदिन है। वे हमारे साथी थे। उनके जन्मदिन पर मैं श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। अपने संबोधन के अंत में लालू ने प्रदेश राजद के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि जगदा भाई अस्वस्थ रहते हुए भी पार्टी को चला रहे हैं। लालू जी के संबोधन के बाद राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन द्वारा संकल्प दिलाया गया। उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, भोला यादव, महिला राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 कांति सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 सुबोध कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वृषिण पटेल, शिवचन्द्र राम, सुरेश पासवान, शोभा कुशवाहा, मधु मंजरी, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, बिहार सरकार के मंत्री ललित कुमार यादव, प्रो0 चन्द्रशेखर, प्रो0 शमीम अहमद, सुरेन्द्र राम, सर्वजीत पासवान, पूर्व सांसद विजय कृष्ण, विधायक भाई वीरेन्द्र, कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, ऋषि यादव, मो0 नेहालुद्दीन, रामवृक्ष सदा, मुन्नी रजक, भूदेव चैधरी, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, एजाज अहमद, ऋषि मिश्रा, सारिका पासवान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनवर आलम, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सहनी, महिला राजद अध्यक्ष रीतू जायसवाल, युवा राजद के अध्यक्ष राजेश यादव, छात्र राजद के अध्यक्ष गगन कुमार, प्रदेश महासचिव डाॅ0 प्रेम कुमार गुप्ता, बल्ली यादव, मदन शर्मा, मो0 फैयाज आलम कमाल, प्रमोद कुमार राम, भाई अरूण कुमार, निर्भय अम्बेदकर, देवकिशुन ठाकुर, मुकुंद सिंह, ई0 अशोक यादव, धर्मेन्द्र पटेल, डाॅ0 कुमार राहुल सिंह, अरविन्द कुमार उर्फ राजेश पाल सहित हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि आज पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर समारोहपूर्वक मनाया गया और पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को मूर्तरूप देते हुए विघटनकारी, फांसीवादी एवं गैर लोकतांत्रिक शक्तियों को परास्त करने तथा संविधान की रक्षा करने हेतु नई उर्जा एवं नये उत्साह के साथ संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया गया। श्री गगन ने बताया कि दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय सहित देश के अन्य राज्यों में भी समारोह आयोजित कर पार्टी का 27वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Latest News

जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेला का शुभारम्भ

आरा। जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेला का शुभारम्भ आज हुआ। मुख्य अतिथि स्वरूप पधारे...

बलभद्र जी की जन्मोत्सवों एवं पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से मना

आरा ब्याहुत कलवार सेवा संघ के नवादा आरा स्थित प्रधान कार्यालय में कलवार समाज के कुल देवता भगवान बलभद्र जी की जन्मोत्सवों...

बलभद्र जयंती के लिए पूरे जिले में जनसंपर्क, 21 सितंबर होगा कार्यक्रम

आरा। वियाहूत कलवार सेवा संघ द्वारा आयोजित बलभद्र जयंती समारोह 21 सितंबर को लेकर समीक्षा बैठक सतनारायण प्रसाद वियाहूत की अध्यक्षता में...

आयुष्मान भारत योजना’ के तहत आयुष्मान कार्ड की महत्व – प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र

आरा। भारतीय जनता पार्टी भोजपुर द्वारा स्थानीय आरा परिसदन सभागार मे प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र,बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व सांसद मीना...

दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज, सिकन्दरपुर

आरा। जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज, सिकन्दरपुर, आरा में 21 एवं 22 सितम्बर 2023 को दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा...

More Articles Like This

Translate »