मध्यप्रदेश | कसडोल गिधौरी मुख्य मार्ग में आज तड़के सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन और प्याज से लदे ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई, यह हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही ट्रैलर ड्राइवर ने दम तोड़ दिया और खलासी को दो घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर की केबिन से बाहर निकाला गया,इस हादसे के बाद कसडोल गिधौरी राष्ट्रीय राज्य मार्ग में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई, सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल खलासी को वाहन से बाहर निकालने के बाद कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेज दिया।



कसडोल गिधौरी मुख्य मार्ग में ग्राम सेल के पास आज सुबह एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया । इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी तो वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया । मृतक के शव को कसडोल पुलिस ने घण्टो मशक्कत के बाद निकलवाया तो वहीं हादसे के बाद लगे जाम को खुलवाने में कसडोल पुलिस को 3 घण्टो का समय लग गया। वहीं इस हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी लगी और ट्रक ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया । जिसके बाद ट्रक विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर वाहन से जा टकराई । इस हादसे के बाद मृतक ट्रेलर ड्राइवर की पहचान शिव जतन, निवासी मऊ उत्तर प्रदेश के रूप में किया गया है।



फिलहाल कसडोल पुलिस ने शव को वाहन से निकालने के बाद पीएम के लिए भेज दिया है। बात करे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सड़क हादसों का तो कहना गलत न होंगा की बड़े महानगरों को मात देने से नही चूक रहा बलौदाबाजार जिला। सड़क हादसों को लेकर खासतौर पर बलौदाबाजार से गिधौरी थाना के अंतर्गत तो सड़क हादसा लगातार बढ़ रहा हैं। सड़क हादसों को अंकुश लगाने शासन प्रशासन पूरी तरह नाकामयाब होते देखी जा रही हैं ।