आरा | आकाश कुमार | आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप बुधवार की दोपहर ट्रक व पिकअप की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप पर सवार ऑर्केस्टा कर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।



जानकारी के अनुसार जखनिया में गाजीपुर जिला के कस्माबाद थाना क्षेत्र के औराकोल गांव निवासी कुश कुमार,शिव कुमार,हृदया कुमार,श्री भगवान,उसी थाना क्षेत्र के सीधागर घाट गांव निवासी रोहित कुमार,अवरापुरा गांव निवासी बसु कुमार,उड़ीसा के भदरख की सोनी कुमारी,भुवनेश्वर की रानी कुमारी,दिल्ली के दशरथपुरी निवासी छोटी कुमारी एवं सोनी कुमारी शामिल है।



इधर जख्मों के परिजन रितिक कुमार ने बताया कि सभी लोग ऑर्केस्ट्रा में नाचने और गाने का काम करते हैं। सोमवार की सुबह लोग बलिया से ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ नाच-गाना करने के लिए गया गए थे। प्रोग्राम खत्म करने के बाद जब सभी लोग पिकअप पर सवार होकर बलिया जिला के रसड़ा लौट रहे थे। उसी दौरान कुल्हड़िया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।