रोहतास | जिले के कोचस में 27 फरवरी को कॉंग्रेस बिद्यायक के भतीजे संजीव मिश्रा को अपराधियो ने गोली मार कर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है कांग्रेस विधायक के भतीजे संजीव मिश्रा को अपराधियों ने घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी इसी को लेकर रोहतास SP आशिष भारती ने चुनौती के रूप में लेकर पुलिस ने सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई कर इस घटना में शामिल कैमूर जिला के रहने वाले धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है ।
कड़ी पूछ ताछ में अपराधियो ने बताया जाता है कि संध्या में संजीव मिश्रा को घर पर रहने का किशोर नाम का लाइनर ने ही बताया था कि संजीव मिश्रा अपने घर पर है । बताया जाता है कि स्थूआ गांव में दो व्यक्ति के साथ पूर्व में दुश्मनी चल रही थी इसी को लेकर बाहर से सुटर मंगवा कर कांग्रेस विधायक के भतीजे संजीव मिश्रा को गोली मार कर हत्या की गई है ।
रोहतास SP ने बताया कि 27 फरवरी को परसथुआ ओपी अंतर्गत संजीव मिश्रा को अपराधियो के द्वारा गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी इस मामले के गंभीरता से लिया गया था सासाराम SDPO के नेतृतय में एक टीम गठित कर एक अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है और एक किशोर जो लाइनर को भी गिरफ्तार किया गया है अपराधियो ने पूछ ताछ में बताया कि स्थूआ गांव में दो व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था जिसका नाम निरंजन राय और चुन्नू राय है अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।