निरज कुमार त्रिपाठी । कैमूर में अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है कि एक युवक कि बेरोजगारी के कारण शादी नही हो रहा था जिससे परेसान युवक ने रच डाली साजिश । फर्जी दारोगा बन कर किया शादी, 15 दिन में खुल गया पोल । मामला भगवानपुर थाना के ओरगाँव का है। अपने शादी के तिलक के दिन पहुँचा जेल ।
बताया जाता है कि युवक कि शादी नहिं हो रही थी तो युवक फर्जी दारोगा बन कर शादी रच डाली ,दहेज में 12 लाख रूपया और एक बाईक लिया।शादी बडी धुम-धाम से किया गया पर शादी के 15 दिन बाद भी अपने ड्यूटी पर नही जाने और बहाना बनाने पर पत्नि को सक होने लगा ,पत्नी को विश्वास दिलाने के लिए युवक अपने दोस्त दर्जी दुकानदार को सीआईएसएफ के फर्जी अधिकारी बना कर बता करा दिया पर कुछ दिन के बाद महिला पुन: उस मोबाईल पर फोन किया तो पता चला कि वह कोई अधिकारी नहिं है बल्कि दर्जी दुकानदार है जो युवक का दोस्त है ।



पत्नी ने जब सचाई जानी तो पैर तले जमीन खिसक गया ,महिला अपने परिजनों को बताई जिसके बाद पंचायती एक वर्ष चलते रहा पर पंचायत में फैसला नहिं हुआ तो महिला भभुआ थाने में मामला दर्ज करा दिया ,जिसके बाद पुलिस युवक को गिरफ्तार कर लिया और फर्जी सीआईएसएफ दारोगा के आई कार्ड,बेल्ट बरामद किया और उसे जेल भेज दिया ।अब युवक भी अपनी गलित मानते हुए बताता है कि जो हुआ मुझे माफ कर दो पर मेरा साथ मत छोडो ,उधर पत्नी किसी किमत पर साथ नहिं रहना चाहती । वहि कैमूर एस.पी ने बताया कि शादी करने के लिए फर्जी दारोगा बनकर शादी कर लिया जिसके पास से फर्जी आई कार्ड और बेल्ट बरामद हुआ है।युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।