बिहार में लॉकडाउन से हर लोगो को अपनी अनेक तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा। हर तरफ लोग कोरोना महामारी में हुई लॉकडाउन से परेशान है तो कुछ लोग इस लॉकडाउन का नजायज फायदा उठा मोटी कमाई का जरिया भी बना चुके है। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है जहां पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान एक ग्राहक व सेक्स रैकेट चलाने वाले जोड़े को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन लड़कियों को भी धंधे से मुक्त कराया है।



मामला बिहार के भागलपुर के आदमपुर इलाके की बताई जा रही। हैरान करने वाली बात यह है कि जहां इस रैकेट का पर्दाफाश किया गया वही से कुछ दूरी पर उप विकास आयुक्त (डी.डी.सी.) का का आवास भी है लेकिन रैकेट चलाने वालों को इसका थोड़ा भी डर नही था और आसानी से सेक्स रैकेट चला रहे थे।
आपको बतादे कि भागलपुर पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। भागलपुर के आदमपुर इलाका स्थित डीडीसी आवास के सामने विद्या आश्रम गली में यह छापेमारी की गई थी। पुलिस ने स्व. सुधांशु सिंह के मकान में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ किया है।इस दौरान पुलिस ने एक ग्राहक व सेक्स रैकेट चलाने वाले को भी गिरफ्तार किया है साथ ही तीन लड़कियों को भी धंधे से मुक्त कराया है।
सूत्रों को मुताबिक सेक्स रैकेट चलाने वाले बब्लू साह उर्फ अनिल (मारूफचक) लगातार तीसरी बार व उसकी कथित पत्नी/ प्रेमिका हेमा उर्फ अनिता देवी दो बार गिरफ्तार हो चुकी है। गिरफ्तार ग्राहक राहुल कुमार वारसलीगंज का रहने वाला है, उसकी सकरुल्लाचक में सोने-चांदी की दुकान है। धंधे से मुक्त कराई तीनों लड़कियां हुगली (पश्चिम बंगाल) के सेवड़ापुल्ली, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) के कीताडीह व मुंगेर के छोटी गोविंदपुर की रहने वाली है। फिलहाल मुंगेर की लड़की सबौर बाबूपुर मोड़ में किराए पर रहती है. वहीं, जमशेदपुर की लड़की 19 साल है. मुंगेर व हुगली की लड़कियों की उम्र करीब 30 साल है, जो शादीशुदा हैं। तीनों परिवार चलाने के लिए इस धंधे में आई थी।



दिल्ली फंसे मकान मालिक,शुरू कर दिया धंधा
मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक देश मे लॉकडाउन होने की वजह से दिल्ली में फंसे हुए है। मकान मालिक के दिल्ली में फंसने के कारण रैकेट संचालको ने इसका भरपूर फायदा उठाया और किराए के मकान में ही सेक्स रैकेट का धंधा प्रारम्भ कर दिया। जब पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ रैकेट का भंडाफोड़ किया बल्कि इसमें शामिल संचालकों सहित ग्राहक और तीन लड़कियों को भी पकड़ा है।
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए लोग
सेक्स रैकेट का धंधा भागलपुर के आदमपुर चौक के पास रिहायशी इलाके के एक मकान में चल रहा था। यह आवास एक सरकार अधिकारी के आवास के काफी करीब बताई जाती हैं । पुलिस ने जब छापेमारी की तो कई लोग आपत्तिजनक स्थिति में थे। कमरे से कंडोम और शक्तिवर्धक दवा समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया हैं।
फर्जी पति-पत्नी बन चला रहे थे सेक्स का धंधा
पुलिस के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिलीं थी कि आदमपुर इलाके में सेक्स रैकेट का धंधा जोरो से फलफूल रहा है। जिसके बाद सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के नृतत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई। जिसमें बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए। अनैतिक कार्य में शामिल महिलाओं समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला और पुरुष अपना फर्जी आधार कार्ड देकर पति-पत्नी बन कर किराए के मकान में रह रहे थे।
मार्च में लिया किराये पर मकान,शुरू किया धंधा
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि इस मामले पर जब मकान के मालकिन से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि वो कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से लौटी है। और लौटने के बाद ही मार्च के महीने में दोनों तथाकथित पति-पत्नी को अपना मकान किराये पर दिया था।लेकिन सेक्स रैकेट के मामले को लेकर उन्हें थोड़ी भी जानकारी नही है। वहीं पुलिस का कहना हैं कि छापेमारी में देह व्यापार का खुलासा हुआ है। बबलू साह व उसकी पत्नी हेमा आदतन धंधे से जुड़े हैं. वे पहले से इस तरह के कार्य करते थे जिसमें कितने बार पकड़े भी गए है।