आरा | मो. शहजाद आलम | आरा प्रखंड के पिरौटा-नागोपुर मोड़ पर शहीद दरोगा के परिवार द्वारा बनाया गया शहीद मिथिलेश स्मृति द्वार का उद्घाटन भोजपुर के जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा तथा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से किया।
स्मृति द्वार को लेकर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बखोरापुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगनारायण तिवारी ने किया जबकि संचालन मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने किया। कार्यक्रम में पिरौटा पंचायत के पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया पति विजय यादव, समाज सेवी रघुपति यादव सहित पूरे जिले के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।



कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा तथा पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा शहीद मिथिलेश के तैल चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर किया वही शहीद मिथिलेश स्मृति द्वार का उद्घाटन फीता काट कर किया।
भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने कहा कि जब हम छपरा में थे तब वहीं पर मिथिलेश जी कार्यरत थे। वे काफी ईमानदार थे। तथा कर्मठ व्यक्ति थे उनके जैसा विरले ही इमानदार पुलिस पदाधिकारी मिल पाते हैं। वे किसी भी गरीब को मदद करने के लिए अपने सैलरी से पैसा दे देते थे। वे जहां-जहां भी थे काफी लोकप्रिय थे बहुत मान सम्मान के साथ उनको लोग याद करते हैं। लेकिन दुर्भाग्य है कि हमने इस तरह का ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी को खो दिया। हम सदैव उनके परिवार के ऋणी रहेंगे।



जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि ऐसे वीर जवानों पर हमें गर्व है। शहीद मिथिलेश ने अपनी जान कुर्बान कर दी लेकिन ईमानदारी से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर जल्द ही जमीन का मुआयना कर उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी।
अध्यक्षीय संबोधन में बखोरापुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष यज्ञ नारायण तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि धन्य है ऐसे माता-पिता जिन्होंने शहीद मिथिलेश जैसे जांबाज वीर को जन्म दिया। पूरा भोजपुर जिला शहीद मिथिलेश का सदैव ऋणी रहेगा।



मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि शहीद मिथिलेश पर पूरे पंचायत को गर्व है। वह पूरे पंचायत के नौजवानों के आइकन बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि शहीद मिथिलेश के मार्गो पर चलकर हीं उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।



इस अवसर पर बखोरापुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष यज्ञ नारायण तिवारी ने शहीद मिथिलेश के पिता दशरथ साह को माला पहना कर उनको सम्मानित किया ।



सभा में अन्य गणमान्य मुफस्सिल थाना प्रभारी, सार्जेंट मेजर, पिरौटा पंचायत के मुखिया विजय यादव शहीद के पिता दशरथ साह शहीद के भाई उपेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार गप्पु संजय कुमार और उनके रिश्तेदार, पिरौटा पंचायत के हजारों ग्रामीण जनता मौजूद थे।