बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर जम कर थाली पीटा गया है। इसकी तैयारी पहले से की जा चुकी थी। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के नेता इकट्ठा हुए और उन्होंने थाली बजाई । इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के आवास के बाहर तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के नेता इकट्ठा हुए और उन्होंने थाली बजाई ।
तेजस्वी यादव ने बिहार में गरीब अधिकार दिवस मनाने का एलान किया था. जिसके बाद पार्टी ने राज्य भर में इसके लिए बडे पैमाने पर तैयारी की गई थी ।हर जिले में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समर्थकों ने गरीबों के साथ थाली और कटोरा बजाया।
इस दौरान जगह-जगह कलाकारों ने भी तेजस्वी के साथ सुर से सुर मिलाते देखे गए है। इस कड़ी में भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक सह अभिनेता प्रमोद प्रेमी यादव और छोटू छलिया का नाम भी शामिल रहा।
प्रमोद प्रेमी ने परिवार और दोस्तो संग बजाया थाली



तेजस्वी यादव के आह्वान पर थाली पीटने का कार्यक्रम रखा गया था। हर जगह थाली पीटने की गूंज सुनाई दी तो वही भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक प्रमोद प्रेमी ने भी अपने परिवार और दोस्तो के संग थाली और ग्लास पीटते हुए नजर आए। इस बाबत प्रमोद प्रेमी यादव ने कहा कि हम कलाकारों की कोई जाती और धर्म नही होती है। हम कलाकार लोग हर जाति और धर्म का बराबर सम्मान करते है।
प्रमोद प्रेमी ने कहा कि कलाकारों का काम लोगो का सिर्फ मनोरंजन करना नही होता बल्कि लोगो मे जागरूकता फैलाने के साथ गानों के माध्यम से समस्याओं को उजागर करना भी है। आज गरीबो की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो चुकी है,करोड़ो लोग बेरोजगार हो चुके है इसी को लेकर आज थाली पिटा जा रहा है। हमलग हर समय गरीबो के साथ है।