राजधानी पटना में वारदात का सिलसिल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बेलगाम अपराधी ताबड़तो वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। पटना में एक बार अपराधियों ने फिर से मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है।
खबर के मुताबिक पटना के जानीपुर में शख्स की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि युवक को सोमवार की रात फोन करके बाहर बुलाया गया। लेकिन युवक घर नहीं लौटा घर वालों ने युवक की खोजबीन शुरू को तो उसकी लाश बधार में मिली।



मृतक का नाम रंजन कुमार बताया जा रहा है। युवक का शव मिलने के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और पटना नौबतपुर NH98 सड़क को जाम कर दिया। मृतक रंजन कुमार पेशे से गायक बताया जा रहा है।
इस वारदात के बाद मौके पर जानीपुर और नौबतपुर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस लगातार युवक का मोबाइल तलाश रही है। पुलिस का मानना है कि युवक का मोबाइल सारा राज खोल सकता है उसके जरिए अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।



घरवालों के मुताबिक 10 दिन पहले ही रंजन को हत्या की धमकी मिली थी। हत्या का आरोप गांव के ही एक शख्स अरुण सिंह और कुख्यात अपराधी माणिक पर लगा है। भोजपुरी गायक की हत्या के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया और भड़की भीड़ ने मौके पर पहुंची जानीपुर थाने की पुलिस से भी धक्का मुक्की की।
मृतक के पिता सुनील कुमार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके बेटे ने 10 दिन पहले ही अपनी हत्या की आशंका जताते हुए थाने में लिखित शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुस्साए गांववालों ने सिमरा के पास NH98 को भी जाम कर दिया।