भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सोशल मीडिया राष्ट्रीय संयोजक संदीपक किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निसाधा साधा है। कांग्रेस की छात्र संगठन इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के सोशल मीडिया राष्ट्रीय संयोजक संदीप किशोर ने कहा सभी स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को बिना परीक्षा लिए प्रमोट किया जाए! साथ ही साथ किसी भी छात्र से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाए । आज पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों के साथ भेदभाव कर रहे है।



कोरोना संकट के बीच विश्वविद्यालय में कोर्स का फिस बढ़ा देना कहां तक उचित है। इस संकट के समय जहां देश के अधिकतर विश्वविद्यालय ने छात्रों को प्रोमोट कर रहा है वहीं बिहार सरकार अपने जिद पर अड़ी है। क्या बिहार सरकार छात्रों को जान बुझ कर संकट में डाल रही है। NSUI सभी छात्रों को जल्द से जल्द प्रोमोट करनी की मांग करता है।