बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के आत्महत्या का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. सुशांत सिंह के फैंस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे है. फैंस सुशांत के मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग कर रहे है. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने आज जमकर प्रदर्शन किया. बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अनिकेत झा के नेतृत्व में राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर फैंस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान मोर्चा के सदस्यों द्वारा बॉलीबुड के खिलाफ जमकर नारेबाजी और बड़े- बड़े फिल्म निर्माताओं का पुतला दहन किया गया.



पटना की सड़कों पर फैंस ने जमकर प्रदर्शन किया और इस दौरान उनके समर्थकों ने ना केवल इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की बल्कि बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार कहे जाने वाले सलमान खान, आलिया भट्ट और करण जौहर के खिलाफ भी नारेबाजी की और.इनके पुतले दहन किया , पटना की सड़कों पर उतरने वाले इन युवाओं का आरोप था कि बॉलीवुड में सलमान खान और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स और करण जौहर जैसे डायरेक्टर न्यू कमर्स के साथ ज्यादती कर रहे हैं.
प्रदर्शन करने वाले लोगो का कहना था कि सुशांत जैसे स्टार्स को इंडस्ट्री में टिकने नहीं दिया जा रहा है क्योंकि वो किसी स्टार के पुत्र नहीं हैं. बता दें कि पटना के लाल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार 14 जून को सुसाइड कर लिया था. सुशांत सिंह अपने मुम्बई के फ्लैट में पंखे से लटके पाये गए थे. सुशांत की सुसाइड की खबर मिलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौर गई. आज हर ओर उनके सुसाइड की चर्चा जोरों पर है. खुशमिजाज सुशांत के सुसाइड किये जाने की खबर पर अब भी किसी को विश्वास नहीं हो रहा है.