आरा। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, पटना के आह्वान पर 8 सूत्री मांग के समर्थन में जे पी स्मारक रमना मैदान के समक्ष हरेंद्र प्रसाद राय की अध्यक्षता में जिला प्राथमिक शिक्षक भोजपुर द्वारा विशाल धरना आहूत की गई। संघ के प्रधान सचिव उमेश कुमार सिंह द्वारा अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 में संशोधन कर राज्य कर्मी का दर्जा देने की बात कही। एआईपीटीएफ के काउंसलर राम भूषण उपाध्याय ने बताया पुरानी पेंशन योजना सरकार को देना ही होगा। वही अध्यक्ष आवाज अहमद द्वारा मृत शिक्षकों के अनुकंपा का लाभ देने तथा राज्य कार्यसमिति सदस्य परमात्मा पंडित द्वारा 31.12. 1995 के बाद नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से बढ़िया वेतन लाभ देने पर बल दिया गया।
बड़हरा विधानसभा के माननीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में सरकार को शिक्षकों के साथ सम्मान जनक वार्ता करने की बात रखी। उन्होंने कहा शिक्षकों के मांगों को सदन तक ले जाया जाएगा।जिले के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संपत कुमार राय ने कहा कि सरकार शिक्षकों को प्रताड़ित कर उन्हें उनके कार्य से विमुख किया जा रहा है । संघ के सचिव अब्दुल फरीद बक्शी ने 2003 से अब तक की निकाय द्वारा की गई नियुक्ति को ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया। विधायक व पूर्व मंत्री श्री जनक राम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नीतियों का दुष्प्रयोग कर रही है। इनके द्वारा बताया गया कि सदन में कुछ और सदन के बाहर कुछ और हीकहा जा रहा है ।
धरने में हजारों हजार शिक्षकों में शिरकत किया। मुकेश प्रसाद श्रीवास्तव, शशि भूषण पांडे, नन्दजी सिंह, लालती देवी, सुधीर कुमार सिंह, नवल किशोर तिवारी, पुरुषोत्तम उपाध्याय, प्रसिद्ध नारायण मिश्र, रामकृष्ण चौबे, संजय कुमार, देवांशु, राजू भट्ट, मोहम्मद मुस्ताक आदि उपस्थित थे।