बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर पुरे बिहार में राजद कार्यकर्ताओ ने जम कर थाली पीटा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह थाली पिटने का आयोजन किया गया। पुरे बिहार थाली पिटने कार्यक्रम देखा गया। थाली पिटने की कार्यक्रम को लेकर पहले से ही राजद नेताओ ने तैयारी कर ली थी जिसका असर आज देखने को मिला है।



इस दौरान पटना में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने दोनो बेटे पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपाक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने राजद कार्यकर्ताओ के साथ थाली पिटी।
इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार पर जमकर निसाधा साधते हूए कहा कि आज बिहार में गरीबो की स्थिति अत्यंत दयनिय हो गयी है,करोड़ो लोग बेरोजगार हो गये है भाजपा को इस समय गरीबो की मदद करने चाहिए थी बजाय वो डिजीटल माध्यम से रैली करने में व्यस्थ है।
तेजस्वी ने कहा कि मेरा मानना है कि बीजेपी मजदूरों की मौत पर राजनीति करेगी। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने पूछा कि क्या बिहार के गरीब और मजदूर चोर हैं इसके लिए तेजस्वी ने उस चिट्ठी का हवाला दिया जो बिहार सरकार के पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई थी।
तेजस्वी ने बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी बातों को मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि चुनाव कैसे होगा इसका निर्णय चुनाव आयोग को लेना है वो जब वो बुलाएगी तब हम जायेंगे और अपनी बातों को चुनाव आयोग के समक्ष रखेंगे। उनके साथ पटना में राबड़ी आवास के बाहर हुए इस कार्यक्रम में उनकी मां राबड़ी देवी भाई तेजप्रताप यादव समेत बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।