बिहार में अगले कुछ महिनो में विधान सभा चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर हर तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। विते कल जहां लालू प्रसाद की ट्वीट ने बिहार की राजनीति में तहलका मचा दिया था वही आज लालू पुत्र तेजप्रताप यादव ने भी ट्वीट के माध्यम से भाजपा पर करारा प्रहार किया है।
‘तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में कहा है कि गरीबो की जो थाली है,एक एक दमे खाली है। लेकिन उ जो वर्चुअल था,बड़ा ही खर्चुअल था’
जाहिर है ट्वीट से साफ पता चलता है कि तेजप्रताप यादव ने भाजपा की वर्चुअल रैली पर करारा प्रहार करते हूए इसे खर्चिला बताया है।