‘प्रतिज्ञा 2’ फेम टीवी एक्टर अनुपम श्याम का निधन। एक्टर ने मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से आज गोरेगांव के लाइफ लाइन अस्पताल में अपनी अंतिम सांसें ली। लेकिन अब खबर आई कि पर्दे पर दबंग किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लेने वाले सज्जन सिंह जिंदगी की जंग हार गए। फिल्म मेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘बहुत दुख हुआ ये जानकर कि दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है। ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है।



पिछले साल मार्च में भी अनुपम श्याम की तबियत काफी बिगड़ी थी। उस वक्त उनके भाई ने अस्पताल का बिल भरने के लिए लोगों से आर्थिक मदद भी मांगी थी। उन्होंने सालों पर स्टार प्लस के हिट सीरियल में से एक ‘प्रतिज्ञा’ में सज्जन सिंह का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत लिया था। अब सालों बाद दोबार इस सीरियल की वापसी हुई है। जिसमें एक बार फिर अनुपम श्याम सज्जन सिंह के किरदार में नजर आ रहे थे।



बता दें, अनुपम श्याम की तबियत सेट पर भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रहती थी। शटिंग खत्म करने के बाद वो हफ्ते में 3 बार डायलिसिस के लिए जाया करते थे। मालूम हो कि अनुपम श्याम केवल टीवी ही नहीं, बल्कि फिल्मों में भी अपनी अदायिकी का लोहा मनवा चुका हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था।