निरज कुमार त्रिपाठी । बिहार के कैमूर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक लूट का पुलिस ने पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस लूट कांड के पर्दाफाश के साथ ही सात लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने मोहनिया थाना में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि हथियार बंद अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूट कांड को अंजाम दिया गया था।
इस लूट कांड के मामले को लेकर पुलिस ने एक टीम गठित कर वैज्ञानिक अनुसंधान से खुलासा किया। अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही लूट के 2.50 लाख रुपया बरामद किया गया,दो देशी कट्टा,दो गोली,एक बाइक,5 मोबाईल, बरामद किया गया है ।वही एसपी ने बताया कि सीएसपी जिस मकान में किराए के मकान में चलता था उस मकान मालिक के बेटा गुड्डू चौधरी ने लूट कांड का अंजाम दिया था।



गुड्डू चौधरी जो मुख्य लाइनर का काम किया था इस घटना में 4 से 5 दोस्तों के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया गया था गुड्डू चौधरी पूर्व से अपराधी प्रविर्ती का है जो उसी घटना में सामिल राजेश चौबे सुजीत कुमार , पर भी अपराधी इतिहास है उसमें एक आरोपी को छोड़कर सभी का आपराधिक इतिहास है पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान जाँच में शामिल मोहनिया थाना प्रभारी उदय भानू सिंह पुलिस अवर निरछक राजीव कुमार यादव श्री कान्त पासवान डी आई यू संतोष कुमार वर्मा सिपाही कपिल मंडल पंकज पाण्डे मो अमीर साथ पुलिस सस्त्र बल के साथ मौजूद थे।



एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गठित टीम छापा मारी कर रंगे हाथों पकडे जाने वाले सभी पुलिस पदाधिकारी को हमारे तरफ से समानित किया जाएगा।