आज 11 बजे दिन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद /RJD Party) गरीब अधिकार दिवस मना रही हैं. इस दिन राजद ने बिहार की जनता से ताली, थाली व केले के पत्ते बजाकर सरकार को नींद से जगाने की अपील की हैं. इस बीच छात्र राजद के संयोजक तेज प्रताप यादव आज पटना के सड़को पर निकल पड़े और जनता से मुखातिब हुए.
इस दौरान सड़को पर खड़े लोगों ने उनसे कहा कि बिहार सरकार द्वारा उन्हें 1 हजार रूपये देने की घोषणा की गई थी. लेकिन वह राशि अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं हुई हैं.



उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने पटना की दलित बस्तियों में जनसंपर्क अभियान चलाकर श्रमिकों को “गरीब अधिकार दिवस” के उद्देश्यों से लोगों को परिचित कराया हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गहरी नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए बिहार की गरीब जनता 7 जुन को “गरीब अधिकार दिवस” मनाएगी और सुबह 11 बजे थाली-कटोरा बजाकर निकम्मों को अपने भुखे पेट से परिचित कराएगी.
राजद और गरीब अधिकार दिवस का मकसद
दरअसल राजद ने गरीब अधिकार दिवस अमित शाह के वर्चुअल (डिजिटल) रैली के प्रत्युत्तर में करने का फैसला लिया हैं. आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सोहैब जी के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा राजद के सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों एवं प्रधान महासचिवों के साथ बैठक की. उक्त बैठक में के दौरान उन्होंने गरीब अधिकार दिवस के तैयारियों का भी जानकारी लिया हैं.
राजद का आरोप हैं कि इस वक्त कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण चारों और निराशा और भुखमरी का दौर चल रहा हैं. ऐसे में चुनावी रैली करना पूरी तरह मानवता के खिलाफ हैं.



अब पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा हैं कि, “सोयी सरकार चुनावी रैली के लिए जागी है, इन मज़दूरों की मौत, दुःख तकलीफ़ों पर कौन ध्यान देगा? बिहार की बेशर्म सरकार ने श्रमिक भाइयों की कोई मदद नहीं की अब जब वो अपने दम पर बिहार लौटे है तो नीतीश कुमार और सुशील मोदी उन्हें गुंडा, लुटेरा और अपराधी कह रहे है. शर्म आनी चाहिए इन्हें.”
वहीं राजद ने कहा, “बिन तैयारी, बिन पूर्व सूचना के लॉकडाउन से केंद्र में बैठी अहंकारी सरकार ने अपने दोनों पैरों से गरीबों को मसल दिया है! 12 करोड़ गरीबों की नौकरी गई, डेढ़ करोड़ भुखमरी के कगार पर आ गए, और 13 करोड़ गरीब पुनः BPL रेखा के नीचे खिसक गए हैं.”
पूरी हुई तैयारी
नीतीश बाबू श्रमिकों को रिझाने के सारे दिखावटी पैंतरे चल रहे हैं! यह नीति बदलेगी! वह सुधार होगा! वहाँ उद्योग लगाएँगे! किसी तरह चुनाव तक वादों का झड़ी लगाना है बस! कल PM हवा हवाई पैकेज की घोषणा कर देंगे, एकाउंट में कुछ पैसे डाल देंगे! पर धरातल पर कुछ ठोस करने की इनकी मंशा नहीं! ऐसा आरोप तेजस्वी यादव ने लगाया हैं.
राजद से मिल रही जानकारी के मुताबिक गरीब अधिकार दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. अगले प्रातः सरकार को नींद से जगाने के लिए बिहार की जनता अमित शाह के डिजिटल रैली का पूर्ण प्रतिकार करेगी.