Monday, March 27, 2023

“ये चीन पर नहीं, अल्पसंख्यको पर हमला है” Chinese Apps बैन करने पर “लिबरल वर्ग” का कलेजा फटा

Must Read

मासूम बच्ची की गोली मारकर हत्या | पूर्व के विवाद में गोली मारकर हत्या |

भोजपुर | आकाश कुमार | जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में शुक्रवार की रात...

सगे भाइयों के बीच मारपीट व फायरिंग | पुलिस कर रही मामले की छानबीन |

आरा | आकाश कुमार | शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में शनिवार की...

रमजान : संयम और समर्पण के साथ खुदा की इबादत का महीना | प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है माह-ए-रमजान |

साल के बारह महीनों में रमजान का महीना मुसलमानों के लिए खास मायने रखता है। यह महीना...
Bunty Bhardwaj
Bunty Bhardwaj is an Indian journalist and media personality. He serves as the Managing Director of News9 Aryavart and hosts the all news on News9 Aryavart.

चीनी एप्स के संबंध में भारत सरकार द्वारा एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया है, भारत में चीन से संबंध रखने वाली 59 ऐप बंद कर दी गई है, इनमें से सबसे प्रचलित एप्स टिक टॉक (Tik Tok) और यूसी ब्राउजर (uc browser) भी इस श्रेणी में है, सरकार द्वारा यह बताया गया है कि यह एप्स सुरक्षा के लिहाज से नुकसानदेह साबित होता है, भारत में चीनी एप्स बंद होने को लेकर बहुत से लोग काफी खुश है परंतु कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर काफी नाराज है, कुछ लोग चीनी एप्स (Chinese apps) पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं, जैसे मानो इनका कोई निजी नुकसान हो गया हो, ऐसे कुछ लिबरल वर्ग हैं जो चाइनीस ऐप्स (Chinese apps) बैन करने पर तिलमिला उठे हैं, जब-जब भारत सरकार ने किसी शत्रु के विरुद्ध कैसा भी कदम उठाया है तो शत्रुओं से ज्यादा पीड़ा हमारे देश में बैठे हुए आस्तीन के सांपों को पहुंचीं है, सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर लिबरल वर्ग इसकी आलोचना कर रहे हैं।

अब आप स्वाति चतुर्वेदी के इस ट्वीट को देखिए, इस ट्वीट को देखने के बाद यह साफ-साफ लग रहा है कि भारत सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से इनको कितना दुख पहुंचा है, स्वाति चतुर्वेदी मैडम जी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “20 भारतीय सैनिक मारे गए, और भारत ने क्या किया, सिर्फ टिक-टॉक बैन किया, चीन अपना कब्जा जमाया हुआ है, उससे कोई मतलब नहीं”। इन मोहतरमा के ट्वीट से यह पता लगता है कि टिक-टॉक बैन होने की वजह से इनको काफी गहरा धक्का लगा है।

हमेशा से ही भारत सरकार अपने देश के हित के लिए कार्य कर रही है और देश के हित के लिए जो उचित लगता है वह कदम उठाने में सरकार बिल्कुल भी पीछे नहीं हटती है, बीच में ऐसी खबर सामने आई थी कि टिक-टॉक के साथ-साथ कई चाइनीस एप्स ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 के लिए स्थापित किए गए पीएम केयर्स फंड में 50 करोड़ से अधिक का दान किया गया था, परंतु इसके बाद जब चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया तो कुछ लिबरल वर्ग के लोग ऐसे थे जिनको सरकार का यह फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था, एक ट्वीट के जरिए प्रशांत भूषण ने यह लिखा था कि “एक विनम्र चाय वाले को, एक विनम्र संगठन का इतना बड़ा दान, फिर भी एप पर प्रतिबंध! बहुत नाइंसाफी है”।

वाह भाई! अब ध्रुव राठी जी को देखिए, ऐसा लगता है कि जैसे इनके पास चाइनीस कंपनी का पूरा लेखा-जोखा है, इन्होंने तो पूरी लिस्ट ही जारी कर दी है, किस चीनी कंपनी ने कितना दान दिया है इनके पास तो इसकी पूरी खबर मौजूद है, इस लिबरल वर्ग के सदस्य के अनुसार ट्वीट के माध्यम से यह बताया था कि किस चीनी कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड को डोनेट किया- “Xiaomi ने ₹10 करोड़ रुपये, Huawei ने ₹7 करोड़ रुपये, One Plus ने ₹1 करोड़ रुपये, Oppo ने ₹1 करोड़ रुपये और TikTok ने ₹30 करोड़ रुपये”।

सरकार द्वारा चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद कुछ ऐसे नमूने हैं जो इसके लिए काफी चिन्ताशील है, आखिर चाइनीस कंपनियों द्वारा पीएम केयर्स फंड में जो 30 करोड रुपए का दान दिया गया था उसका क्या होगा? इस पर निशाना साधते हुए ट्विटर के यूजर राघव झा ने कांग्रेस की पोल खोलते हुए उनके आईटी सेल के सदस्यों के कुछ ट्वीट सार्वजनिक तौर पर पोस्ट करते हुए यह लिखा है कि “टिक-टॉक बंद होने से बेरोजगारी भी काफी बढ़ चुकी है, देखिए 30 करोड़ के कमीशन के लिए कितनी धक्का-मुक्की हो रही है”।

अलका लांबा के इस ट्वीट से यह साफ-साफ झलक रहा है कि यह मोदी सरकार पर कमीशनखोर होने का आरोप लगा रही है, उन्होंने लिखा कि “रवि शंकर प्रसाद- अरे TikTok हमने तो मजाक किया था, लाओ दो पीएम केयर्स फंड में और 30 करोड, और अपना काम पहले जैसा चालू करो”।

चाइनीस एप्स पर सरकार द्वारा प्रतिबंध क्या लगाया गया, लोग इसमें अलग-अलग तरीके से एंगल ढूंढने में लगे हुए हैं, अब आप इसी ट्वीट को देखिए, इसमें केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाते हुए लिखा कि “एक्सपर्ट्स का मानना है कि टिक-टॉक एक बहुत ही इंक्लूसिव प्लेटफार्म है, जहां पर मुसलमानों ,दलितों और अन्य अल्पसंख्यकों को खूब अवसर मिलते थे, यह चीज दक्षिणपंथी नहीं पचा पा रहे हैं और इसलिए जो आज हुआ वह असल जिंदगी में एक दंगे के बराबर है, क्योंकि यह प्रतिबंध एक सफल मुसलमान पर हमले के बराबर है”।हालांकि बाद में ट्वीट करने वाले यूजर के द्वारा इसे डिलीट कर दिया गया है।

चाहे लिबरल वर्ग के लोग कुछ भी टिप्पणियां करें, चाहे उनके मन में सरकार के प्रति कितना भी क्रोध हो, परंतु एक बात तो है, जो भारत सरकार के द्वारा कदम उठाया गया है यह एक तीर से दो निशाने के बराबर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक तीर से दो लक्ष्य भेद दिए, चाइनीस एप्स पर प्रतिबंध लगाकर चीन के पेट पर लात मारी है, सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से ऐसे लोगों की भी पोल खुल गई है जो खाते अपने देश का है और गुणगान शत्रु देश का करते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News

मासूम बच्ची की गोली मारकर हत्या | पूर्व के विवाद में गोली मारकर हत्या |

भोजपुर | आकाश कुमार | जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में शुक्रवार की रात...

सगे भाइयों के बीच मारपीट व फायरिंग | पुलिस कर रही मामले की छानबीन |

आरा | आकाश कुमार | शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में शनिवार की सुबह कराकट लगाने विवाद को...

रमजान : संयम और समर्पण के साथ खुदा की इबादत का महीना | प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है माह-ए-रमजान |

साल के बारह महीनों में रमजान का महीना मुसलमानों के लिए खास मायने रखता है। यह महीना संयम और समर्पण के साथ...

अल्बेंडाजोल टेबलेट खाने से बिगड़ी छात्र- छात्राओं की तबियत | विद्यालय में दी गयी थी गोली |

भोजपुर | आकाश कुमार | जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरमुखा का गांव में गुरुवार की दोपहर अल्बेंडाजोल टेबलेट खाने से...

प्रदेश महासचिव समेत 9 नेताओं ने जनता दल यूनाइटेड से दिया इस्तीफा, राजद गठबंधन में नहीं मिल रहा सम्मान

ARA. बिहार में जनता दल यूनाइटेड में कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार दिन प्रतिदिन इस्तीफा दिया जा रहा है। आरा में दूसरे दिन भी...

More Articles Like This

Translate »