बॉलीवुड के जिंदादिल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने केवल 34 साल की उम्र में आत्महत्या करके हर किसी को हैरान कर दिया है। बॉलीवुड अभिनेता की मौत के बाद इनके बारे में बात करने वालों की सूची में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का भी नाम जुड़ गया है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने न सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) को लेकर कई ऐसी बातें कहीं हैं, जो कि उनके प्रशंसकों को सुनने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगेंगी, बल्कि उन्होंने सुशांत(Sushant singh Rajput) की मौत के बाद सोशल मीडिया में ट्रोल किए जा रहे सलमान खान (Salman Khan) का बचाव भी किया है।
क्या कहा शोएब अख्तर ने?



जी हां, अपने करियर के दौरान 46 टेस्ट मैच और 163 वनडे खेल चुके शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) के बारे में बात की है। इसमें वे दुखी तो नजर आ रहे हैं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) को लेकर वे कह रहे हैं कि सुशांत आत्मविश्वासी नहीं थे। उनमें आत्मविश्वास की कमी थी।
देखे क्या कहा शोएब अख्तर ने वीडियो के माध्यम से
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar), जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान टेस्ट मैचों में 178 विकेट झटके और वनडे में 247 विकेट चटकाए, उन्होंने वर्ष 2016 में मुंबई के एक होटल में सुशांत के साथ हुई अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया है। शोएब ने बताया है कि उस दौरान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) नजरें झुकाए हुए उनके सामने से निकल गए थे। सुशांत में आत्मविश्वास की उन्हें जबरदस्त कमी झलकी थी।
इसके लिए जताया अफसोस
वैसे, वीडियो में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इस बात को लेकर अफसोस भी जता रहे हैं कि उन्होंने सुशांत को रोककर आखिर उनसे बात क्यों नहीं की? शोएब कह रहे हैं कि काश वे सुशांत से अपने अनुभवों को उस दौरान साझा कर पाते। जिस तरीके से वे इस वीडियो में सभी से बात कर रहे हैं, काश उसी तरीके से वे सुशांत से भी उस वक्त बात कर पाते।
वीडियो में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) कह रहे हैं कि उन्हें उनके एक दोस्त ने बताया कि सुशांत एमएस धोनी पर एक फिल्म में काम कर रहे हैं। शोएब कहते हैं कि सुशांत एक विनम्र बैकग्राउंड से थे। एक बेहतरीन फिल्म वे बना रहे थे। सुशांत सिंह (Sushant singh Rajput) द्वारा उठाए गए आत्महत्या के कदम की शोएब आलोचना भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मुश्किलों से उन्हें घबराने की बजाय उनका सामना करके उन्हें हराना चाहिए था।
‘बिना सबूत आरोप उचित नहीं’



वीडियो में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का बचाव करते हुए भी दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं कि सोशल मीडिया में जिस तरीके से सलमान खान (Salman Khan) को सुशांत की मौत के बाद ट्रोल किया जा रहा है, वह बिल्कुल भी उचित नहीं है। बिना सबूत के किसी के खिलाफ इस तरह की बातें नहीं की जानी चाहिए।
शोएब अख्तर के वीडियो को अब तक एक लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी सुशांत की फ़िल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की एक फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए उनकी मौत पर दुख जताया है और लिखा है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।