रोहतास | रवि प्रकाश (ब्यूरो प्रमुख) | बिक्रमगंज अनुमंडल के तेंदुनी काली स्थान के परिसर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवस पर किसान सम्मेलन सह धन्यवाद सभा आयोजित की गई ।



जिसमें बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद , मंत्री अजय यादव , पूर्व विधायक राजेश्वर राज सहित कई गणमान्य लोगों द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की ।
इस मौके पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद , मंत्री अजय यादव , पूर्व विधायक राजेश्वर राज संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत ” वंदे मातरम ” गीत से की । कार्यक्रम अध्यक्षता काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज एवं मंच संचालन का कार्य धर्मेंद्र सिंह ने की ।



इस अवसर पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को पूर्व विधायक ने अंगवस्त्र , मोमेंटो , बुके देकर सम्मानित किया । साथ ही साथ पूर्व विधायक द्वारा मंच पर मंचासीन सभी गणमान्य लोगों को बारी बारी से पार्टी के वरीय नेताओं द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया । बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री प्रसाद ने भी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।



उपमुख्यमंत्री ने सभा संबोधित करते हुए बताया की देश का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसानों की चिंता है। उन्होंने देश मे लागू कृषि बिल का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया कृषि बिल किसानों के हित में है । वही पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार द्वारा किसानों के प्रति जो विकास कार्यों में वृद्धि किया गया है , जिसमें नीतीश सरकार का भी मुख्य योगदान रहा है। उनके नेतृत्व में बिहार के किसानों की आय दो गुनी बढ़ी है । देश में एमएसपी बिल का भी जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी सूरत पर एमएसपी बिल खत्म नही होने जा रहा है । उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जो विकास का एक नया आयाम दिया है ।



मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल , नप उपाध्यक्ष परविंदर कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह , सुधीर चंद्रवंशी ,अनिल पांडेय ,सुनील सिंह ,विवेक सिंह , सुरेश गुप्ता , वीरेंद्र तिवारी , लव मिश्रा , अखिलेश पांडेय सहित पार्टी के तमाम वरीय गणमान्य लोग एवं तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे ।