आरा | बिहार | आकाश कुमार | भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां भोजपुर पुलिस ने टॉप-20 के कुख्यात अपराधी नकुल महतो को गिरफ्तार किया है। कुख्यात नकुल महतो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी ललन महतो का पुत्र है। मामले की जानकारी भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने संवादाता सम्मेलन से माध्यम से दी। भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक हथियारबंद अपराधी शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी एनएच-84 पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।



सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर कार्यवाई शुरू की गई। पुलिस ने कार्यवाई शुरू करते हुए एनएच-84 के बिलौटी से शाहपुर के बीच सघन वाहन जांच किया। वाहन जांच के दौरान ही कुख्यात अपराधी नकुल महतो पुलिस को देख कर भागने लगा। भागते हुए अपराधी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया जिसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि नकुल महतो जिले के कई कांडो में वांछित रहा है जिसमे शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड में शामिल रहा है तथा टॉप-20 के अपराधियों में इसका नाम आता है।