रूपेश कुमार । रोहतास जिले के डेहरी पाली पुल के समीप एक ट्रक का स्टेरिंग फेल होने के कारण ट्रक एक दुकान में घुस गया जिसमे ट्रक चालक की मौत हो गयी मृतक ट्रक चालक अमझोर थाना क्षेत्र के रमडिहरा का 26 वर्षीय भोला यादव बताया गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि गुरुवार की सुबह ट्रक चालक दरिहट थाना क्षेत्र के मझियांव बालू घाट से ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक को लेकर गंतव्य के लिए रवाना हुआ था डेहरी के पाली पुल के समीप ट्रक का स्टेरिंग फेल होने के कारण ट्रक चालक अपनी जान बचाने के लिए ट्रक से कूद गया इसी दौरान वह ट्रक से कूदने के क्रम में गिर गया और बालू लदे ट्रक से बुरी तरह कुचलकर उसकी मौत हो गई।
अनियंत्रित ट्रक एक ग्रिल गेट दुकान में घुस गया हालांकि दुकान में किसी के नहीं रहने से कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हो पाया ट्रक चालक इतना बुरी तरह कुचला था, कि शव की पहचान भी नहीं हो पा रही थी करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह ट्रक चालक की पहचान कर उसकी सूचना परिजनों को दी जिसके बाद उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।