आरा (अख्तर शफी-ब्यूरो प्रमुख)। शहर के नवादा थाना क्षेत्र स्थित शहीद भवन गोलंबर के पास सूखा पड़ा कदम का पेड़ कभी भी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। आपको बताते चलें कि विगत कई दिनों से यह पेड़ सूख कर एक होल्डिंग पर टिका हुआ है,जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है और कई लोगों इसकी चपेट में भी आ सकते हैं। आपको बताते चलें कि आरा का शहीद भवन चौक काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है और इस चौक से दिन भर में ना जाने कई अधिकारी और अफसर अपनी गाड़ियों में बैठकर गुजरते हैं।



बावजूद इसके इस पेड़ पर अभी तक किसी भी अधिकारी या अफसर का निगाह नहीं गया। यही नही बगल में भोजपुर जिला कांग्रेस का कार्यालय भी स्थित है जहां कई नेता और मंत्री कार्यक्रम में भाग लेने आते है। वही आपको बताते चलें कि इस पेड़ के नीचे कई फुट पाती दुकानदार भी अपना रोजगार चला रहे हैं यह जानते हुए के भी पेड़ कभी भी गिर सकता है और उनको भी जानमाल का नुकसान हो सकता है।



जब एक ठेले वाले दुकानदार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हम लोग गरीब हैं अपने जीवन बसर गुजर के लिए यहां पर ठेले पर दुकान चलाते हैं, अगर यह भी हम बंद कर देंगे तो हमारी गृहस्ती कैसे चलेगी। वही एक और दुकानदार बताते हैं कि साहब हम तो जानते हैं कि हमारी जान और माल दोनों का खतरा बना हुआ है लेकिन हम कर भी क्या सकते हैं ना हममें समझ है कि कहां शिकायत करें और ना ही हम दुकान बंद कर सकते हैं। ऐसी परिस्थिति में हम लोग जान हथेली में लेकर दुकानदारी करने में लगे हुए हैं। अब देखना यह है कि सरकारी बाबू कब तक इस इस समस्या का समाधान करते हैं।