बिहार के जाने-माने समाजसेवियों में शुमार विवेक पांडे उर्फ सोनू पांडे लगातार डेढ़ दशक से जनकल्याणकारी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।चाहे आपदा काल हो ,बाढ़ हो, सुखाड़ हो, या कोविड-19 महामारी जैसा घातक प्राणलेवा महामारी हो।इन सभी आपदाओं व सामाजिक कार्यों में आम जनमानस शोषित वंचित पीड़ित व असहाय व्यक्तियों की सेवा का लक्ष्य अपने जीवन के लिए निर्धारण किया है।इसी क्रम में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरथुवा गांव में विगत दिनों एक व्यक्ति के द्वारा आत्महत्या कर अपनी इस लीला समाप्त कर लेने वाले दुखद घटना के तदुपरांत आज ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरथुवा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किए।
पिडित परिवारवालो को अपने स्तर से आर्थिक सहायता भी प्रदान किया।इस कार्य से पूरे क्षेत्र में चर्चा है विदित हो कि श्री पांडे पहले भी किसी व्यक्ति के मर्माहत होने व किसी के परेशानी को अपने सद्भाव से जोड़कर उनके दुख दर्द में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करते रहे हैं।श्री पांडे मूल रूप से रोहतास रोहतास जिला क्षेत्र अंतर्गत करगहर क्षेत्र के निवासी हैं।उनका कहना है कि यदि शोषित पीड़ित वंचित व असहाय व्यक्तियों के जीवन रक्षण सहायता और सेवा में यदि पूरा जीवन ही समर्पित हो जाए तो मैं अपने आप को धन्य मानूंगा।