शाहपुर (अख्तर शफी – ब्यूरो प्रमुख, भोजपुर) । दयापुरी धाम स्पोर्टिंग क्लब की ओर से वाॅलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तरप्रदेश एवं बिहार से पहुंची टीमों का स्वागत टीम अभिमन्यु के राष्ट्रीय संरक्षक अभिमन्यु यादव, युवा नेता राकेश ओझा ,भावी जिला पार्षद प्रत्याशी सरोज त्रिपाठी के बड़े भाई पंकज त्रिपाठी, बीजेपी नेता ललन यादव, समृद्धि न्यूज़ के हेड अशोक तिवारी, मुखिया प्रत्याशी रिंकू तिवारी, रणजीत ओझा, परशुराम पाण्डेय, अंजनी तिवारी, नन्द किशोर ओझा ने संयुक्त रूप से किया.आयोजन में सहयोग करने वाले ग्राम वासियों एवं गार्जियन समान सभी लोगो का दयापुरी धाम स्पोर्टिंग क्लब की ओर से हृदय से आभार व्यक्त किया गया.



इतना बड़ा आयोजन सफल बनाने में सेमरिया के युवाओं का विशेष सहयोग रहा.फाइनल मैच झौआ बनाम पिपरपाती का रहा, जिसमें दोनों टीमों का खेल बहुत जबरदस्त हुआ. लास्ट टाइम मे पिपरपाती विजेता रही. विजेता टीम को कप के साथ 5100 रुपया एवं उपविजेता टीम को कप के साथ 2100 रुपया देकर पुस्कृत किया गया.
पटना से आये रेफरी दीपक सिंह, रणजीत सिंह एवं संजय यादव के प्रति भी आयोजन समिति की ओर से आभार प्रकट किया गया. मैच के आयोजक सूरज ओझा जबकि व्यवस्थापक छोटू ओझा थे.