रोहतास जिले के डालमिया नगर थाना क्षेत्र के पाली पुल के समीप ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए गुस्साए लोगों ने डेहरी-नासरीगंज पथ को कई घण्टो मकराइन के समीप जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मामले को शांत कराने में जुटी है।
घटना के बारे में बताया जाता है, कि मृतक 22 वर्षीय सुजीत कुमार दरिहट निवासी चंद्रशेखर सिंह का इकलौता पुत्र बताया जाता है जो पाली पुल के समीप एक मॉल में कार्य करता था। जो अपने ही गांव के हरिकांत पांडेय के साथ बाइक से मॉल से काम कर घर लौट रहा था, इसी क्रम में पाली पुल पर अधिक मात्रा में बालू गिरने के कारण पीछे से आ रही ट्रक ने रौंद डाला और उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया बताया जाता है की तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रक ने उसे कुचल कर फरार हो गया।
आक्रोशित लोगों का कहना है कि अवैध व ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन के कारण पाली पुल पर सालों भर दोनों तरफ बालू की मोटी परत जमी रहती है इसी वजह से तेज गति से अवैध व ओभरलोडेड बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर धड़ल्ले से सड़कों पर चलते हैं बार-बार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण लगातार अवैध ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर मौत बांट रहे हैं ।
ग्रामीणों ने इस घटना से पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए हंगामा कर रहे हैं फिलहाल डेहरी-डालमियानगर की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुटी है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है ।