आरा। जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के वामपाली गांव में सोमवार की रात एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।जानकारी के अनुसार मृतक बामपाली गांव निवासी रोहित कुमार है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात जब सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे। इसी बीच युवक ने घर का दरवाजा बंद कर गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद जब परिजनों ने देखा तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।